बालक कई बार मध्यप्रदेश से हथियार लाकर बेच चुका
- नागौरी गेट फायरिंग मामला
- बालक को भेजा सुधार गृह
- अन्य आरोपी पहुंचे जेल
जोधपुर, शहर के नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में फूलेराव पार्क से नागौरी गेट के बीच में 20 फरवरी की रात को सरेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चारों मुख्य आरोपियों को रविवार को रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर कोर्ट मेें पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बालक को पुलिस ने सुधार गृह में भिजवाया गया। जांच में सामने आया कि संरक्षण में लिया गया बालक पहले भी तीन चार बार मध्यप्रदेश जाकर आ चुका था। अवैध हथियार खुद ही लाता और यहां पर बेचता था।
फायरिंग केस में पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया कि अवैध हथियार प्रतापनगर में रहने वाले एक व्यक्ति से लाए गए हैं। वे उस व्यक्ति को बुलाकर अवैध हथियार मंगवा सकते हैं। इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर अवैध हथियार के एक बालक को नागौरी गेट किला रोड पर बुलाया। बालक किला रोड पर पहुंचा तो उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस मिला। इस पर पूछताछ में बालक ने बताया कि उसके घर पर भी अवैध हथियार रखे हुए हैं। इस पर पुलिस की टीम ने उसके घर पर रेड देकर वहां से एक देशी कट्टा, 4 पिस्टल और चार कारतूस जब्त किए थे। पुलिस ने अब तक सात अवैध हथियारों के साथ कारतूस जब्त किए है। प्रकरण में चार लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था।
सनद रहे कि 20 फरवरी को फूलेराव पार्क से नागौरी गेट के बीच में 7-8 लोगों ने स्कार्पियो में सवार होकर राम मोहल्ला तक दहशत फैलाते हुए फायरिंग की थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए फरार चल रहे नामजद आरोपियों मेें पंचोलियानाडी चौपासनी रोड निवासी सनी हंस पुत्र राकेश हंस, कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर के पास रहने वाले रिक्की उर्फ विक्की फाइटर पुत्र रघुवीर, रामबाग कागा रोड निवासी रूद्राक्ष उर्फ विकास पुत्र नरेश कंडारा एवं राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड के विशाल पुत्र संजय जावा को गिरफ्तार किया गया था। इनकी रिमाण्ड अवधि रविवार को खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews