ऑटो खरीदने गए युवक का शव दो दिन बाद मिला

  • हत्या की आशंका
  • परिजन ने लूट की नीयत से हत्या का जताया संदेह
  • केस दर्ज कराया

जोधपुर(डीडीन्यूज),ऑटो खरीदने गए युवक का शव दो दिन बाद मिला। घर से ऑटो खरीदने के लिए साठ हजार रुपए की नगदी लेकर निकले एक युवक का शव दो दिन बाद न्यू कैंपस में पड़ा मिला। उसके पास से साठ हजार की नगदी भी गायब थी। परिजनों ने इस संबंध में लूट की नीयत से हत्या का संदेह जताया है। मृतक के भाई ने भगत की कोठी में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के समाज के लोग व परिजन मोर्चरी में भी एकत्रित हुए।

इसे भी पढ़ें – पुलिस का वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम आज से

पुलिस ने बताया कि मौहल्ला लायकान निवासी शाहरूख पुत्र शाहिद ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि गत दो मार्च को रात करीब दस बजे उसका भाई मोहम्मद सौफिक लाल रंग की स्कूटी लेकर घर से निकला,जो वापस घर पर नहीं आया। उकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भाई मोहम्मद हाजिक द्वारा पुलिस थाना सदर कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि मोहम्मद सौफिक घर से साठ हजार रुपए की राशि लेकर ऑटो रिक्शा खरीदने का बोलकर निकला था। उसके ऑरेंज रंग का टी-शर्ट,लोवर व जूते पहने हुए थे। उसकी स्कूटी में एक स्मार्ट फोन रखा हुआ था, जिसमें सिम कार्ड नहीं था।

मंगलवार शाम को उसका शव न्यू कैम्पस में फुटपाथ पर पड़ा मिला। उस दौरान उसके ऑरेंज रंग का टी-शर्ट नहीं पहना हुआ था। स्कूटी, उसमें रखा फोन व साठ हजार रुपए भी नहीं मिले हैं। अज्ञात लोगों ने षड्यंत्र रचकर लूट के उद्देश्य से मोहम्मद सौफिक की हत्या की है। इधर आज पुलिस ने शव का मथुरादास माथुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के परिजन व समाज के लोग एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।