जोधपुर, वैश्विक महामारी के चलते देशभर में बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या के कारण जोधपुर के ब्लड बैंक में रक्त व प्लाज्मा की कमी के कारण हजारों संक्रमित पीड़ितों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सिलसिले में रक्तवीर मानव सेवा समिति जोधपुर द्वारा संचालित रक्तवीर युवा क्लब के द्वारा रविवार को रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

The blood donors performed 29 units of blood and 11 units of plasma donation in the rotary blood bank.

पुलिस कमिश्नर ऑफिस में कार्यरत कनिष्ठ सहायक महेंद्र चौधरी के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें 11 यूनिट प्लाज्मा व 29 यूनिट रक्तदान किया गया। कोरोना काल में अस्पतालों में एडमिट मरीजों के लिए ब्लड की व्यवस्था करवाने व कोरोना संक्रमित मरीजों के एंटीबाडी हेतु प्लाज्मा की व्यवस्था करवाने के उद्देश्य से रोटरी ब्लड बैंक में रक्त एवं प्लाज्मा संग्रहण भी किया गया।
इस दौरान सुभाष कड़वासरा, संपत पूनिया, यशोदा चौधरी, हरी चौधरी, शारदा विश्नोई, मुकेश भाम्भू आऊ, सुनील सारण रतकुड़िया,मोहन मय्या, व दूदाराम धतरवाल, दुर्गाराम धतरवाल, किशन धतरवाल सहित अनेक रक्तवीर उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- युवाओ ने किया वेक्सीन से पहले रक्तदान