जोधपुर, मंडोर थानान्तर्गत बासनी तम्बोलिया में आज अपरान्ह एक निर्माणाधीन मकान में बालकनी की पट्टियां लगाते समय हुए हादसे में दो श्रमिकों की जान चली गई। मंडोर थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मकान मालिक व ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करते हुए शवों को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया है।

निर्माणाधीन भवन बालकनी गिरी

मंडोर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया है कि बासनी तम्बोलिया क्षेत्र में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान बालकनी की पट्टियां गिरने से वहां काम कर रहे 50 वर्षीय पारसराम मेघवाल और 55 वर्षीय गंगाराम पुत्र मंगलाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अचेत हालत में एमजीएच की इमरजेंसी में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने पारसराम और गंगाराम को मृत घोषित कर दिया। मंडोर थाना पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है। मृतक पारसराम के पुत्र ने मकान मालिक व ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि उनकी लापरवाही से उसके पिता पारसराम और गंगाराम की जान गई है। घटना में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढें – बुजुर्गों को राखी बांधकर मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने दिया रक्षा का वचन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews