खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ के कॉरिडोर की घोषणा का स्वागत
अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने मुख्यमंत्री भजनलाल और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का जताया आभार
जोधपुर,खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ के कॉरिडोर की घोषणा का स्वागत। श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने राजस्थान के पेश किए गए बजट में सीकर के खाटू श्याम बाबा मंदिर में 100 करोड़ के कॉरिडोर बनाए जाने की घोषणा का स्वागत किया है। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनने वाले इस कॉरिडोर की घोषणा के बाद करोड़ों श्याम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री व उपमुख्य मंत्री दीया कुमारी द्वारा पेश बजट में खाटू स्थित श्याम बाबा मंदिर में 100 करोड़ के कॉरिडोर बनाए जाने की घोषणा करने के लिए धन्यवाद देने के साथ विश्वास व्यक्त किया है कि, नियत समय में इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा जिससे जल्द से जल्द करोड़ों श्याम भक्तों को इस कॉरिडोर की सुविधा का लाभ मिल सके।
सचिव राजकुमार रामचंदानी और कार्यकारिणी के सदस्य लक्की गोयल ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लगातार खाटू श्याम बाबा का पर्चा पूरे देश भर में जिस तेजी से फैल रहा है और करोड़ों की भीड़ श्याम बाबा मंदिर में आ रही है ऐसे में राजस्थान सरकार के बजट में 100 करोड़ के कॉरिडोर को श्याम बाबा मंदिर परिसर में बनाए जाने की घोषणा सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का यह निर्णय देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित करने और उसे विश्व पटल पर एक नई पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। खाटूश्यामजी मंदिर में कॉरिडोर बनने से आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ेगी।