- वीआईपी एरिया फायरिंग केस
- देशी पिस्टल हुई बरामद
- कुलदीप से हथियार की नही हो पाई बरामदगी
जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित सेेंंट्रल स्कूल स्कीम क्षेत्र में चार दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी पक्ष के घर से देशी पिस्टल बरामद की है। जांच में सामने आया कि इस पक्ष की तरफ से तीन राउण्ड फायर किए गए। एक गोली कुलदीप की कमर में लगी थी, जो अभी उपचाराधीन है। इस घटनाक्रम में आसूचना संकलन करने के जिम्मेदार कांस्टेबल केसर सिंह को भी निलम्बित किया गया था। फायरिंग में बीजेएस कॉलोनी निवासी कुलदीप सिंह पुत्र खेतसिंह पीठ में गोली लगने से घायल हुआ था। उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए छह जनवरी को आदेश किए गए थे। उसकी गतिविधियों व आवाजाही पर नजर रखी जानी थी। प्रकरण में हिमांशु विदुड़ी व कुबेर खन्ना और दूसरे पक्ष से युवराज सिंह व रामड़ावास कला निवासी कुलदीप सिंह रिमाण्ड पर हैं। सोमवार को रातानाडा पुलिस ने कुबैर के घर से एक देशी पिस्टल बरामद की है। जांच में सामने आया कि इस पक्ष की तरफ से तीन राउंड फायर किए गए थे। जबकि कुलदीप पक्ष की तरफ से कितने राउण्ड फायरिंग हुई इस बारे में पुलिस ने फिलहाल खुलासा नहीं किया है। गौरतलब है कि भूखण्ड के विवाद में कुलदीप सिंह ने सोनवीर सिंह के शिकारगढ़ मिनी मार्केट स्थित प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस जाकर धमकियां दी थी। फिर दूसरे दिन घर पर हमला किया था। चार दिन पहले दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग हुई थी। सोनवीर सिंह गुर्जर के परिवार को धमकियां भी मिल रही थी। धमकियों के जवाब में उसके परिवार ने भी कुलदीप सिंह से निपटने की तैयारी कर ली थी।