18 वर्षो से फरार आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार
जोधपुर,18 वर्षो से फरार आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार। शहर की सदर बाजार पुलिस ने 18 साल से फरार एक मफरूर को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दयालाल ने बताया कि फरार अभियुक्त के विरूद्व दिल्ली,उत्तर प्रदेश,राजस्थान के विभिन्न थानों में 9 प्रकरण दर्ज है।फरार अभियुक्त आले दर्जे का चोर है।
यह भी पढ़ें – भाजपा ने जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में किया योग
यह है मामला
जाजीवाल धांधला डांगियावास निवासी केराराम पुत्र कवंराराम 31 अक्टूबर 2007 को रिपोर्ट दी थी कि उसकी बाइक नई सडक़ एरिया में खड़ी थी। गाड़ी में टंगे बैंग से 206000 कोई चुराकर ले गया। अनुसंधान कर मुल्जिम सुरेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद वर्मा निवासी छजवा पुलिस थाना मोतीगंज जिला गोण्डा उत्तरप्रदेश को 10 नवंबर 2007 को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया था। सह अभियुक्त शत्रोहन पुत्र जीवधरखन बरवार निवासी छजवा पीएस मोतीगंज जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी नहीं से अभियुक्त के विरूद्व धारा 299 सीआरपीसी के तहत न्यायालय में चालान पेश किया गया था। अभियुक्त शत्रोहन को मफरूर घोषित करवा कर वारण्ट जारी करवाया गया। अभियुक्त शत्रोहन की तलाश पिछले 18 वर्षो से की जा रही थी। मगर अभियुक्त बड़ा शातिर प्रवृति का होने के कारण पुलिस गिरफ्त से दूर रहा। अभियुक्त पिछले 18वर्ष से अपने गांव के आस पास स्थानों पर फरारी काट रहा था।पुलिस टीम में हैडकांस्टेबल हीराराम, कांस्टेबल दिनेश,राकेश उत्तरप्रदेश को रवाना किया। टीम द्वारा उसे वहां से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया।