Doordrishti News Logo

महिला मित्र से मिलने आए दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

  • पांच हजार का था इनाम
  • चोरी की फॉर्च्युनर कार जब्त

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महिला मित्र से मिलने आए दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार। कमिश्नरेट की क्राइम विशेष टीम (सीएसटी) ने राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में दबिश देकर बलात्कार के मामले में इनामी आरोपी को पकड़ लिया। वह अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए फ्लैट में आया हुआ था।

पुलिस के अनुसार गत वर्ष लूनी थाने में एक महिला ने बलात्कार और डरा-धमकाकर ब्लैकमेलिंग करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें आरोपी महेंद्र फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वह शनिवार को राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में महिला मित्र से मिलने गया था।

श्वान के पिल्ले को लाठी से पीटकर मारा,केस दर्ज

इसका पता लगने पर सीएसटी प्रभारी एसआई मेहराज तंवर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैट में दबिश दी और गुड़ा बिश्नोइयान गांव के मंगल नगर निवासी महेंद्र सारण को पकड़ लिया। जिसे लूनी थाना पुलिस को सौंप दिया गया। जांच में सामने आया कि उसके पास एक फॉर्च्युनर कार थी। उसकी जांच करने पर नंबर प्लेट फर्जी निकली। इंजन व चेसिस नंबर का नंबर प्लेट से मिलान नहीं हो रहा था। जांच में फॉर्च्युनर चोरी की होने की पुष्टि हुई।

Related posts: