आरोपी को लिया शांतिभंग हिरासत में
- चाकू से गोदकर श्वान के पिल्लों को मारने का मामला
- आज कोर्ट में पेश कर करेंगे केस में गिरफ्तारी
- चाकू बरामदगी के प्रयास
जोधपुर(डीडीन्यूज),आरोपी को लिया शांतिभंग हिरासत में। शहर के सरदारपुरा बी रोड पर रविवार की रात में एक व्यक्ति ने श्वान के तीन पिल्लों को चाकू से गोदकर मार दिया। घटना की जानकारी पर डॉग लवर बी रोड पर जमा हुए। देर रात तक मौकास्थल और सरदारपुरा थाने पर भीड़ जुटी रही। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को उसके घर के अंदर से दस्तयाब किया और शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
आज उसे कोर्ट में पेश कर मुकदमें में गिरफ्तार कर चाकू बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे। आरोपी के खिलाफ एनजीओ सदस्य ने केस दर्ज करवाया है।
सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि आरोपी सरदारपुरा बी रोड निवासी आकाश पुत्र सत्यनारायण प्रजापत को देर रात में शांतिभंग में हिरासत में लिया गया। घटना को लेकर एनजीओ सदस्य नेहरू पार्क की अदिति बरडिया ने पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज करवाया है। जिसमें जांच की जा रही है।
आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर मुकदमें में गिरफ्तार किया जा सकता है। आरोपी से चाकू भी बरामद किया जाना है। इधर आज सुबह पशु चिकित्सालय में श्वान के पिल्लों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अग्रिम कार्रवाई की गई। रविवार की रात को डॉग लवर और पशु प्रेमी सरदारपुरा बी रोड पर काफी संख्या में एकत्र हो गए थे।
दिल्ली से एक आरोपी को पकड़ लाई पुलिस अब तक तीन गिरफ्तार
श्वान के पिल्लों को चाकू से गोदकर उन्हें नजदीक ही डस्टबिन में डाल दिया गया था। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इससे डॉग लवर भडक़ गए और तीन घंटे तक सरदारपुरा बी रोड पर धरना और प्रदर्शन किया गय। बाद में पुलिस के उच्चाधिकारी वहां पहुंचे और समझाइश की। लोगों को पुलिस ने बाद में वहां से रवाना किया। मगर डॉग लवर वहां से हटकर सरदारपुरा थाने के बाहर जुट गए।