फ्लैट में हुई 70 लाख की चोरी का आरोपी निकला परिचित,गहने बरामद
- 15 दिन पहले फ्लैट पर भांजे के साथ किया था फर्नीचर का काम
- किराए के कमरे से मिले चोरी हुए 70 लाख के गहने
- परिवादी की पत्नी की स्कूटी और फ्लैट की जाली चाबी बनाई
जोधपुर,फ्लैट में हुई 70 लाख की चोरी का आरोपी निकला परिचित, गहने बरामद। शहर के निकट बोरानाडा में एक फ्लैट में हुई नकबजनी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 70 लाख के गहने बरामद किए हैं।
यही पढ़िएगा – 12वीं परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बैठानेे वाला 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफतार
आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की थी। मामला सोमवार को सामने आने पर रिपोर्ट दी गई थी। फ्लैट मेें आने जाने वाले लोगों की एंट्री को देखने के बाद संदिग्ध लगा और पुलिस आरोपी तक पहुंची। परिवादी के अनुसार उसके फ्लैट से 30 तोला सोना,40 तोला चांदी के आभूषणों के साथ नगदी पर हाथ साफ कर गए। चोरी 21-22 दिसम्बर की रात में हुई। चोरी बेड के सीक्रेट ड्राउर को चैक कर की गई थी।
मूलत : बालोतरा जिले के सरवड़ी पुरोहितान हाल क्लेरिसा बिल्डिंग अरिहंत अदिता गांगाणा के रहने वाले भवानी पुत्र बाबूलाल सुथार के फ्लैट में यह चोरी हुई है। इसमें बताया कि वह 21 दिसम्बर को परिवार सहित शाम को गांव गया था। 22 दिसम्बर को पड़ौसी ने सूचना दी कि फ्लैट के ताले टूटे पड़े है। इस पर वह पत्नी संग वापिस जोधपुर पहुंचा। यहां आकर पता लगा कि अज्ञात शख्स ने मुख्य दरवाजे का हैण्डल लॉक तोडक़र अन्दर घुसा। घर में बेड के सीक्रेट ड्राउर को चैक किया तो उसमें सोने तथा चांदी के आभूषण गायब थे।
यह आभूषण हुए थे चोरी
रिपोर्ट के अनुसार घर से एक जोडी कानों के झूमरी मय सांकली,एक जोडी कानों के झुमके झेले सहित, एक गले की सोने की आड,चांदी का हार जिस पर गोल्ड की परत चड़ाई, एक मंगलसूत्र चेन सहित,नाक की फीणियां (2-3), कानों की दो छोटी बालियां, एक जोड़ी हाथ की पुणची, तीन सोने की अगुठी (जेंटस), एक सोने का अगूंठा (लेडीज), सोने की चेन, एक गोल्ड ब्रेस्लेट, एक रिंग वाली सोने की अगूंठी (लेडिज), एक फुल वाली सोने की लेडीज अगूुंठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल,एक चांदी का कन्दोरा एवं खुले चार-पांच हजार रुपए चोरी हो गया। तकरीबन 30 तोला सोना,40 तोला चांदी है।
आरोपी गिरफ्तार,पुलिस अभिरक्षा में लिया
पुलिस ने पड़ताल के बाद एक आरोपी शेरगढ़ के सियादा सुथारों की ढाणी निवासी खुमाराम पुत्र सुगनाराम सुथार को गिरफ्तार किया है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी खुमाराम ने बताया कि वह परिवादी भवानी के फ्लैट पर 15- 20 दिन पहले अपने भांजे राजू के साथ फर्नीचर का काम करने आया था। तब परिवादी भवानी पत्नी संतोष से उसकी स्कूटी मांग कर ले गया था,स्कूटी में फ्लैट की चाबी भी थी। बाजार में जाकर उसने स्कूटी और फ्लैट की जाली चाबी बनाई थी।
21 को गांव जाने का था पता
आरोपी खुमाराम को परिवादी भवानी के 21 दिसम्बर को गांव जाने का पता लगा था। तब उसने मौका पाकर जाली चाबी से फ्लैट का लॉक खोलने के बाद प्रवेश किया। फिर बेड की सीक्रेट डॉअर में रखे गहनों में हाथ साफ कर दिया।
फ्लैट में स्कूटी लेकर पहुंचा,हेलमेट लगाया
फ्लैट में लगी सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि आरोपी ने वहां प्रवेश करने के समय स्कूटी लेकर आया। उसने हेलमेट पहना हुआ था और वापसी में भी वह हेलमेट पहने हुए था। कंधे पर एक बैग लटकाए दिखा। सीसीटीवी फुटेज परिवादी को दिखाए जाने पर उसकी पहचान की गई और उसे पकड़ा जा सका।
भगत की कोठी किराए के कमरे पर छुपाए गहने
आरोपी ने चोरी किए गहनों को अपने भगत की कोठी स्थित एक कमरे पर छुपाए थे। वह यहां पर किराए पर रहता है। पुलिस ने उससे गहनों को बरामद कर लिया है। अग्रिम पड़ताल जारी है।
पुलिस टीम में यह थे शामिल
बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद,एएसआई दमाराम, हैडकांस्टेबल जयसिंह,कांस्टेबल रघुवीर,गणपत, मोहनराम,संतोष, रणवीर और साइबर सैल के हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी पुलिस टीम में शामिल थे।