पकड़ा गया विधवा से दुष्कर्म का आरोपी,झुंझुनुं से दस्तयाब कर जोधपुर लाए

जोधपुर,पकड़ा गया विधवा से दुष्कर्म का आरोपी,झुंझुनुं से दस्तयाब कर जोधपुर लाए। कमिश्नरेट की सूरसागर थाना पुलिस ने एक विधवा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे झुंझुनुं से दस्तयाब कर जोधपुर लाई है।

यह भी पढ़ें – पुणे-भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से

थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई बताया कि आरोपी सैनीपुरा पोस्ट ढूंढलोद पुलिस थाना मुकन्दगढा जिला झुन्झुनुं निवासी हरीश कुमार सैनी पुत्र गिरधारीलाल दो माह से फरार चल रहा था। उसने दो बच्चों की विधवा मां से झांसा देकर दुष्कर्म किया था और उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।

फरारी के बाद उसे टॉप 10 में चयनित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम भी गठित की गई थी। वह पुलिस से बचने के लिए अलग- अलग जगहों पर फरारी काट रहा था।