Doordrishti News Logo

देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश

पर्चा बयान पर केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सुगन विहार में शुक्रवार की रात में एक नाबालिग पर कुछ बदमाशों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। युवक को एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज से पहचान के प्रयास कर रही है। उसके पर्चा बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार रिषभदेव नगर चौहाबो निवासी इशान पुरोहित पुत्र चंद्रप्रकाश पुरोहित शुक्रवार की रात में अपने भाई उत्तम पुरोहित एवं एक अन्य मित्र के साथ खाना खाकर घर से निकले थे। गाड़ी लेकर जब बिरला स्कूल के सामने सुगन विहार आए तब उनके सामने एक अन्य बाइक पर सवार तीन लोग आ गए। आमने सामने गाड़ी आने की बात पर एक दूसरे को उलाहना देने लगे। तब बोलचाल हो गई। इस पर बाइक पर सवार एक बदमाश ने चाकू निकाला और इशान पुरोहित पर वार करने शुरू कर दिया। गहरा घाव कमर पर लगा है। एक दो अन्य वार भी लगे है। बाद उसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया और देर रात परिजन उसे लेकर एमडीएम अस्पताल पहुंचे।

आर्मी पेंशनर्स अस्पताल से महिला का छह तोला सोने का हार चोरी, केस दर्ज

इधर घटना की जानकारी पर चौहाबो थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक भी वहां पहुंचे। बदमाशों की पहचान के प्रयास सीसीटीवी फुटेज से किए जा रहे है। घायल की हालत सामान्य बताई जाती है। थानाधिकारी पारिक ने बताया कि उसके पर्चा बयान पर केस दर्ज किया गया है। रात का समय होने से फुटेज में चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

Related posts: