मादक पदार्थ और संगठित गिरोह के आरोपी ने पुलिस से पिस्टल छीनने का किया प्रयास

  • पांच सात लोगों पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज
  • सबइंस्पेटर को बचाव में करना पड़ा जमीनी फायर

जोधपुर,मादक पदार्थ और संगठित गिरोह के आरोपी ने पुलिस से पिस्टल छीनने का किया प्रयास। मादक पदार्थ और संगठित गिरोह में शामिल रहे एक आरोपी को उसके घर से पकडऩा पुलिस के लिए काफी जोर आजमाइश वाला रहा। आरोपी अपने घर की दूसरी मंजिल की खिडक़ी से कूद कर पड़ौसी के छत के रास्ते से भाग गया।

इसे भी पढ़िए – कैफे की आड़ में हुक्का बार पकड़ा, युवक गिरफ्तार

उसे बचाने के लिए कुछ लोगों ने भी मदद की। जिस पर पुलिस ने अब आरोपी और अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज किया। आरोपी ने सब इंस्पेक्टर से उनकी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया। इसके लिए सबइंस्पेक्टर को बाद में जमीन में फायर करना पड़ा। फिर भी आरोपी भाग गया और आखिर कार उसे कापरड़ा से दस्तयाब कर लाया गया। डांगियावास थाने में केस दर्ज हुआ है। जांच थानाधिकारी मनोज परिहार की तरफ से की जा रही है।

कापरड़ा थाने के सबइंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को 16 सितम्बर को अपनी ड्यूटी पर थे। उनके साथ में हैड कांस्टेबल नाथूराम, कांस्टेबल पांचा राम एवं रामजीलाल भी साथ में थे। उनकी ड्यूटी बिलाड़ा-रावर फांटा के पास में अनंत चतुर्दशी पर लगी हुई थी। इस बीच मुखबिरी सूचना मिली कि फिटकासनी डांगियावास निवासी महिपाल बाबल पुत्र पूनाराम बाबल जोकि भोपालगढ़ के मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड है वह अपने घर आया हुआ है। इस पर एसआई सुरेंद्र कुमार मय जाब्ते के उसके घर पर पहुंचे। तब आरोपी ने उन्हें वर्दी में देखकर अपने घर की दूसरी मंजिल की खिडक़ी से कूद कर पड़ौसी भागीरथ की छत से कूद कर भाग गया। जिस पर उसका पीछा किया गया और दस्तयाब कर लिया गया।

इस घटनाक्रम के बीच उसकी पत्नी मोहिनी,पड़ौसी भागीरथ,पूनाराम, रणजीत उर्फ खानू आदि आ गए। इन लोगों ने पुलिस पर हमला करने के साथ रणजीत ने सब इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनने का प्रयास किया। तब छीनने के समय बचाव किया और उनके द्वारा जमीन पर फायर किया गया। पिस्टल का बट रणजीत के ललाट पर भी लगा। आरोपी महिपाल बाबल ने इस दौरान सबइंस्पेक्टर को पीछे से हाथ पकड़ लिया था। बाद में आरोपी को भागने में सफल हो गया।सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र द्वारा बाद में कुड़ी और डांगियावास पुलिस थानाधिकारियों को कॉल कर बुलाया गया। आरोपी महिपाल के कापरड़ा भागने की जानकारी पर उसे वहां से दस्तयाब कर लिया गया। डांगियावास पुलिस ने आरोपी महिपाल बाबल,उसकी पत्नी मोहिनी,पिता पूनाराम,भागीरथ,रणजीत उर्फ खानू आदि के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है।

आरोपी चलाता है संगठित गिरोह 
पुलिस के अनुसार आरोपी महिपाल बाबल मादक पदार्थ तस्करी के साथ संगठित गिरोह चला रहा है। वह भोपालगढ़ के एक मादक पदार्थ तस्करी में भी वांटेड चला आ रहा है। कई और भी प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।