मुनीम व ड्राइवर सोते रहे,क्रेशर से बैटरियां और डीजल चोरी कर ले गए
जोधपुर,मुनीम व ड्राइवर सोते रहे, क्रेशर से बैटरियां और डीजल चोरी कर ले गए। मथानिया के मांडियाई खुर्द गांव में एक स्टोन क्रेशर पर चोरी हो गई। वक्त घटना स्टोन क्रेशर पर मुनीम और गाड़ी का चालक सो रहे थे। चोर आधी रात में वहां से कई गाडिय़ों की बैटरियां और डीजल चोरी कर ले गए। इस बारे में अब मालिक पुत्र ने मथानिया थाने में रिपोर्ट दी है।
यह भी पढ़ें – कायलाना के पहाड़ों पर ट्रैकिंग करते किशोर पानी में गिरा,मौत
मथानिया पुलिस ने बताया कि नृसिंह विहार लालसागर मंडोर निवासी सुरेंद्र चौधरी पुत्र गिरधारीराम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता के नाम से मांडियाईखुर्द गांव में स्टोन क्रेशर है। जहां पर 9 अगस्त की रात को अज्ञात चोर आए और वहां खड़ी ट्रक, डंपर,ट्रेक्टर, जेसीबी आदि गाडिय़ों की बैटरियों के साथ 100-150 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। कमरे में क्रेशर का मुनीम और चालक सो रहे थे। सुबह जब यह लोग उठे तो चोरी का पता लगा। मथानिया पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
