जोधपुर, शहर के खांडाफलसा इलाके में एक बार मासूम से छेड़छाड़ का केस सामने आया है। इससे पहले एक किशोरी से छेड़छाड़ का वीडियो सामने आ चुका है। शनिवार को फिर एक फुटेज में बदमाश दस साल की मासूम से छेड़छाड़ करते नजर आया है। हालांकि पुलिस का इसमें कहना है कि उसने पीछे से आकर बच्ची की आंखें बंद की थी।

थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि घटना में प्रकरण दर्ज किया गया है। मासूम बच्ची के परिजन की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। हरकत करने वाला भी नाबालिग है। घटना भीतरी शहर की है। इस घटना के फुटेज भी आज सामने आने पर पुलिस हरकत में आई और बच्ची के परिजन की तरफ से केस दर्ज कर लिया। हरकत करने वाले की पहचान की जा रही है।