15 जोड़ी ट्रेनों में आज से 35 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी
विभिन्न श्रेणियों के कोचों की वृद्धि से मिलेगी अतिरिक्त सीटें
जोधपुर(डीडीन्यूज),15 जोड़ी ट्रेनों में आज से 35 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी।रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए 1 सितंबर से जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली 15 जोड़ी गाड़ियों में विभिन्न श्रेणियों के 35 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाते की दृष्टि से रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल की दैनिक और साप्ताहिक ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी से यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होगी।
जिसके तहत ट्रेन 14707/14708, हनुमानगढ़-दादर-हनुमानगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस,22977/ 22978,जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट,14801/ 14802,जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस और 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रणथंबोर सुपरफास्ट में विभिन्न श्रेणियों के डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन 14854/14864/14866 व 14853/14863/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस,14807/14808, जोधपुर-दादर-जोधपुर एक्सप्रेस, 20483/20484,भगत की कोठी- दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट ,20485/20486,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट व 20492/ 20491,साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट में अस्थाई डिब्बे जोड़े जा रहे हैं।
दो-तीन सितंबर को जोधपुर-दिल्ली स्टेशनों के बीच रेल सेवाएं बाधित
साप्ताहिक ट्रेनों में चरणबद्ध तरीके से अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी
इसी प्रकार ट्रेन 20475/20476 बीकानेर-मिरज-बीकानेर साप्ताहिक,04711/04712,बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल,22497/ 22498 श्रीगंगानगर- तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर सुपरफास्ट और ट्रेन 20481/20482,भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर सुपरफास्ट इत्यादि में सितंबर माह में अस्थाई कोचों की वृद्धि की जा रही है।
