ग्रीष्मावकाश में 12 जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बों की 1 जून से अस्थाई बढ़ोतरी

  • प्रमुख ट्रेनों में एसी,स्लीपर और जनरल डिब्बों की होगी बढ़ोतरी
  • गर्मियों में यात्रियों का सफर होगा सुगम,यात्रियों के लिए बढ़ेगी सीटें

जोधपुर(डीडीन्यूज),ग्रीष्मावकाश में 12 जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बों की 1 जून से अस्थाई बढ़ोतरी। रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न बारह जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। मई और जून में की जा रही इन डिब्बों की बढ़ोतरी से गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों का आवागमन सुगम होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी से यात्रियों को टिकट बुकिंग में राहत मिलेगी और प्रतीक्षा सूची का दबाव कम होगा।

इन ट्रेनों में की जा रही अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी

-ट्रेन14707/14708,लालगढ़- दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस में लालगढ़ से 1 से 30 जून तक तथा दादर से 2 जून से 1 जुलाई तक 1 एसी थ्री टायर,ट्रेन 22977/ 22978,जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट में जयपुर व जोधपुर से 1 से 30 जून तक 1 फर्स्ट एसी और 1 थ्री टायर एसी और ट्रेन 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 30 जून तथा इंदौर से 4 जून से 30 जुलाई तक 3 स्लीपर क्लास व 2 जनरल डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

-इसी प्रकार ट्रेन 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रणथंबौर सुपरफास्ट में इंदौर से 4 जून से 3 जुलाई तथा भगत की कोठी से 3 जून से 2 जुलाई तक 3 स्लीपर क्लास व 2 जनरल,ट्रेन 14854/14853,14864/14864,14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 30 जून तथा वाराणसी सिटी से 2 जून से 1 जुलाई तक 1 एसी थ्री टायर व ट्रेन 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 29 जून तथा दादर से 2 जून से 30 जून तक 2 एसी थ्री टायर,2 स्लीपर क्लास व 1 एसी थ्री टायर इकोनॉमी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

इसी तरह ट्रेन 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट में भगत की कोठी से 2 से 30 जून तथा दादर से 3 जून से 1 जुलाई तक 2 एसी थ्री टायर 2 स्लीपर क्लास व 1 एसी थ्री टायर इकोनॉमी,ट्रेन 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर सुपर फास्ट में जोधपुर से 1 से 30 जून तथा साबरमती से 3 जून से 2 जुलाई तक 1 थ्री टायर एसी व 2 स्लीपर क्लास तथा ट्रेन 20492/ 20493,साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट में साबरमती से 1 से 30 जून तथा जैसलमेर से 2 जून से 1 जुलाई तक 1 एसी थ्री टायर व 2 स्लीपर क्लास डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

एम्स में मनाया सिजोफ्रेनिया दिवस

बीकानेर से आकर मिरज जाने वाली ट्रेन 20475/20476, बीकानेर- मिरज-बीकानेर सुपरफास्ट में बीकानेर से 2 से 30 जून तथा मिरज से 3 जून से 1 जुलाई तक 1 स्लीपर क्लास,ट्रेन 22497/ 22498, श्रीगंगानगर- तिरुचिरा पल्ली सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दो से 30 जून तथा तिरुचिरापल्ली से 6 जून से 4 जुलाई तक 1 एसी थ्री टायर और ट्रेन 20481/20482,भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस में भगत की कोठी से चार से 25 जून तथा तिरुचिरापल्ली से 7 से 28 जून तक 1 स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी से यात्रियों को सुविधा होगी।