खिली धूप से पारा 30 डिग्री पार

रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर

जोधपुर,प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद बढ़ी सर्दी और फिर इसके खत्म होने के बाद अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। ऐसे में अब सूर्यदेव खुलकर सामने आए हैं। दोपहर में तेज धूप पडऩे लगी है। मारवाड़ में भी पारा बढऩे के साथ दिन में धूप तीखी सी लगने लगी है। दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया है तो रात को पारा 10 डिग्री पार हो चला है। मारवाड़ के बाड़मेर में पारा 32 डिग्री पार हो चला है। ऐसे में अब दिन गर्म होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 10 फरवरी तक मौसम इसी तरह शुष्क बना रहेगा। जिससे तापमान बढऩे के साथ सर्दी का असर खत्म होने लगेगा।

ये भी पढ़ें- दोहरीकरण कार्य से साबरमती-जोधपुर ट्रेन रद्द रहेगी

मारवाड़ में अब सर्दी का असर काफी कम होने से लोगों को राहत मिलने लगी है। दिन में लोगबाग गर्म लबादे उतारने को लगे हैं। अब सुबह व रात में ही ठंडक का अहसास बना हुआ है। पिछले 3 दिन के अंदर राज्य के कई शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया। बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया। रात के तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है। मारवाड़ के बाड़मेर में पिछले चार दिन के अंदर दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है।

10 फरवरी तक मौसम रहेगा शुष्क

पश्चिमी विक्षोभ नहीं बनने तक 10 फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान पूरे राज्य में अच्छी धूप निकलेगी और दिन का तापमान कई शहरों में 28 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है। रात का तापमान भी कई शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews