खेत पर काम करते करंट लगने से किशोर की मौत
जोधपुर,खेत पर काम करते करंट लगने से किशोर की मौत। शहर के निकट मथानिया के तिंवरी कस्बे में खेत पर काम करते पानी की मोटर चालू करते करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। इस बारे में मृतक के चाचा की तरफ से मथानिया थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – जोधपुर की दो ट्रेनों की रद्दीकरण अवधि बढ़ाई
पुलिस ने बताया कि तिंवरी स्थित मांगीलाल मुखिया के बेरा पर 15 साल का गिरधारीलाल पुत्र त्रिलोक राम पानी की मोटर चालू कर रहा था। तब उसके अचानक से करंट लग गया। इस पर उसे मथानिया सीएचसी ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में उसके चाचा बिरमाराम पुत्र मोहनराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews