Doordrishti News Logo

शिक्षक को मंडोर बुलाकर 10 लाख की डिमाण्ड,मारपीट कर लड़की के केस में फंसाने की धमकी

  • दो सगे भाई बापर्दा गिरफ्तार
  • दो मोबाइल बरामद

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। शिक्षक को मंडोर बुलाकर 10 लाख की डिमाण्ड,मारपीट कर लड़की के केस में फंसाने की धमकी। शहर के एक शिक्षक को इंस्टाग्राम आईडी पर लडक़ी से मैसेज करवाने के बाद दो सगे भाईयों ने ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। उसे मंडोर बुलाया और एक स्थान पर मारपीट करते हुए दस लाख की डिमाण्ड रखी।

यह भी पढ़ें – ईमित्र एवं गैस सर्विस सेंटर पर पुलिस की रेड,अवैध गैस रिफिलिंग करते पकड़ा

उसके भाई को कॉल कर दस लाख रुपए मांगे गए। घटना शनिवार की है। पीडि़त शिक्षक के बहनोई ने रविवार को मंडोर थाने में इसकी रिपोर्ट दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और लोकेशन के आधार पर दो सगे भाईयों को बापर्दा गिरफ्तार कर दो मोबाइल जब्त किए। मामलेे में गहन जांच की जा रही है।

मदेरणा कॉलोनी माता का थान निवासी राजेश पुत्र तुलसीराम चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके साले शिक्षक नेताराम चौधरी को 18 जनवरी को इंस्टाग्राम आईडी पर लडक़ी का मैसेज आया और उसे मंडोर बुलाया गया। इस पर उसका साला नेताराम गांव से रवाना होकर सुबह मंडोर गया। जहां पर बाद में उसी नंबर से उसके बड़े भाई के पास में कॉल आया और दस लाख रुपयों की डिमाण्ड रखी। अन्यथा नेताराम को बदमान करने के साथ लडक़ी के केस में फंसाने के लिए धमकाया।

नेताराम के साथ मारपीट भी करने लगे। इस पर पीडि़त के बहनोई ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और केस दर्ज करवाया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम डीएसटी पूर्व प्रभारी श्याम सिंह, मंडोर थाना प्रभारी एसआई अरूणा,एएसआई धन्ना राम,जगदीश चंद्र, हैडकांस्टेबल बंशीलाल,कांस्टेबल मुकेश,पांचा राम,साहबराम की गठित की गई। पुलिस ने आस पास मोबाइल लोकेशन निकाल कर दो सगे भाईयों मथानिया के खुडियाला स्थित भाकारों की ढाणियां निवासी भिंयाराम पुत्र रामूराम एवं चौलाराम जाट को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

Related posts: