Doordrishti News Logo

कुत्ते को बचाने के प्रयास में टैक्सी और कार में भिड़ंत

  • आगे चल रही लोडिंग टैक्सी से भिड़ी लग्जरी कार
  • एयरबैग खुलने से बची जान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कुत्ते को बचाने के प्रयास में टैक्सी और कार में भिड़ंत। डांगियावास के पास सडक़ पर अचानक कुत्ते के आने से लोडिंग टैक्सी और लग्जरी कार में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।

बच्चों से भरी निजी स्कूल बस कचरे की गाड़ी से टकराई

घटना मंगलवार सुबह डांगियावास रिंग रोड पर हुई। कार डांगियावास की तरफ जा रही थी। उसके आगे लोडिंग टैक्सी चल रही थी।अचानक लोडिंग टैक्सी के आगे सडक़ पर कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के लिए लोडिंग टैक्सी ने ब्रेक लगाए। पीछे आ रही हैरियर कार ने टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कार के एयरबैग भी खुल गए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हाईवे से दूर हटाया।