Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित एयरफोर्स मालवीय नगर में रहने वाली एक वृद्ध महिला के बैंक खाते से शातिर ने 1.56 लाख की राशि पार कर ली। फोन पे का सहारा लेकर यह रकम उड़ाई गई। महिला ने ऑन लाइन रिफंड को लेकर कस्टमर केयर पर बात की थी। बाद में शातिर ने भेजे लिंक से यह राशि उड़ाई है। घटना में रातानाडा पुलिस की तरफ से धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि एयरफोर्स रोड स्थित मालवीय नगर की रहने वाली 63 साल की रजनी पत्नी दीपक प्रकाश भटनागर की तरफ यह रिपोर्ट दी गई है। इनके अनुसार उन्होंने ऑनलाइन अपने किसी रिफंड को लेकर कस्टमर केयर पर बात की थी। तब बाद में शातिर ने उन्हें फोन पे के माध्यम से कुछ लिंक भेजे थे। बैंक खाते की जानकारी जुटाने के साथ तीन चार बार में उनके खाते से 1.56 लाख रूपए पार कर लिए। पहले एक लाख पांच हजार फिर 50 हजार छह रूपए निकाले गए। बैंक से भी संपर्क किया गया। मगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वे थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।