अनुसूचित जाति पर अत्याचारों में तत्काल कार्रवाई करें-बैरवा
जोधपुर,राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर अनुसूचित जाति पर अत्याचार मामलों में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैरवा ने बैठक में कहा कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति पर जहां भी अत्याचार का मामला ध्यान में आये उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हो।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि ऐसे मामलों में ढिलाई नहीं बरती जाए। कार्यवाही ऐसी हो कि लगना चाहिए की विभाग सजग होकर कार्य कर रहा है। पीडि़त को भी लगे कि सरकार उसके साथ है।
भूखंड कब्जा तुरंत दिलाया जाए
आयोग अध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की भूमि पर कोई गैर अनुसूचित जाति का व्यक्ति कब्जा करता है तो उसके विरूद्व कार्यवाही कर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को उसकी भूमि, भूखण्ड का कब्जा दिलाया जाए। इसके बाद भी देखा जाये कि उसे कब्जा सौंपने के बाद उस व्यक्ति ने पुन: कब्जा तो नहीं कर लिया है। उन्होंने बैठक में तहसीलदारों से सीधे बात कर ऐसे मामलों की जानकारी ली व प्रगति जानी तथा लम्बित प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने को कहा। उन्होंने कहा ऐसे मामलों में अनावश्यक देरी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।बैठक में गैर भूमिहीन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का रिकॅार्ड तैयार करने के निर्देश दिए।
एट्रोसिटी मामले में समय पर कार्रवाई
आयोग अध्यक्ष ने बैठक में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से कहा कि एट्रोसिटी मामले में समय पर कार्यवाही की जाए। इसमें उसी दिन एफआईआर दर्ज कर पीडि़त के 164 में बयान दर्ज कर लिए जाए।
कलेक्टर पुलिस अधिकारी थे मौजूद
बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता जिले में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की भूमि पर कब्जे,एट्रोसिटी व अन्य जुड़े मामलों के बारे में जानकारी दी। डीसीपी वेस्ट डॉ.अमृता दुहन,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा सहित अन्य विभागों व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews