विद्यार्थियों को वितरित किए स्वेटर

जोधपुर,विद्यार्थियों को वितरित किए स्वेटर। कागा क्षेत्र स्थित सेवा सदन माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को तुलसी चैरिटेबल ट्रस्ट सरदारपुरा द्वारा 100 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। यह आयोजन आरटीएमटी के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रकाश शर्मा और विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र शर्मा ने बालघर से कक्षा 5 तक के सभी 100 विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर दिए गए। स्वेटर पाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इसे भी पढ़िए – एमडीएम अस्पताल के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में वृद्ध गिरफ्तार

विद्यालय परिवार की ओर से संस्था के मंत्री लुभाष चंद्र राठौर ने आरटीएमटी के एचके जसमतिया और डॉ. डीके बाड़मेड़ा का विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने इस प्रकार की सामाजिक सेवाओं को प्रेरणादायक बताते हुए विद्यालय के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार और ट्रस्ट के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।