पूर्व विधायक पंवार को स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ पुरस्कार
रोहतक के टिटौली स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ आश्रम में आयोजित कन्या चरित्र निर्माण व योग शिविर समारोह में अभिनंदन
जोधपुर,पूर्व विधायक पंवार को स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ पुरस्कार।पूर्व विधायक मनीषा पंवार को हरियाणा के टिटौली शहर में स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 6 से 12 जून तक आयोजित कन्या चरित्र निर्माण व योग शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को आर्य समाज की सर्वोच्च संस्था के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने पूर्व विधायक को स्वामी इंद्रवेश का चित्र व स्मृति चिंह देकर अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें – धारदार हथियार लेकर घूम रहे चार गिरफ्तार
पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में संस्कार भरने का काम मां द्वारा ही किया जाता है। यह तो हम सभी बचपन से सुनते चले आ रहे हैं कि बच्चों की प्रथम गुरु मां ही होती है। मां के व्यक्तित्व-कृतित्व का बच्चों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार का असर पड़ता है। इसलिए बहनों को हमेशा सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि महिला जाति के हक़ अधिकारों की सर्वप्रथम वकालत स्वामी दयानंद ने ही की थी। उन्होंने ही महिलाओं को पढ़ने का अधिकार दिलवाया। उन्होंने विधवा पुनर्विवाह को प्रारम्भ करवाया व सती प्रथा, बाल विवाह, छुआछूत जैसी कुरूतियों को जड़ से उखाड़ फैकने के लिए पूरे समाज को झकझोर दिया। आज भी आर्य समाज ऋषि दयानन्द की प्रेरणा से नारी जाति के अधिकारों की वकालत कर रहा है।
यह भी पढ़ें – घर के बाहर खड़ी कार चोरी
रोहतक के महापौर जगमोहन गोयल ने कहा कि शिक्षा तथा संस्कारो से ही बेटी की भूमिका समाज में अहम होगी। इसलिए हम सबको प्रयास करके बेटियों को शिक्षा के साथ संस्कार देने पर भी ताकत लगानी चाहिए। बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम आर्या ने कहा कि बेटियों के मान, सम्मान तथा स्वाभिमान को सुरक्षित रखने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
बेटियों ने सीखा योग,जमकर किया अभ्यास
शिविर के तीसरे दिन बच्चों ने जमकर योगाभ्यास किया। कन्या भ्रूणहत्या आंदोलन की राष्ट्रीय संयोजक व शिविर प्रभारी प्रवेश आर्या व पूनम आर्या ने बताया कि कन्या चरित्र निर्माण शिविर का समापन 12 जून को स्वामी इंद्रवेश की पुण्यतिथि पर संपन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से आए आर्य समाज व आर्य प्रतिनिधि सभाओं से जुडे़ पदाधिकारी मौजूद थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews