जोधपुर, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश के सोमवार को जोधपुर आने पर भाटी चौराहा, नेहरू कॉलोनी, पाबूपूरा, महामंदिर, मंडोर सहित जगह-जगह आर्य समाज व आर्य वीर दल जोधपुर द्वारा फूल-मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान वे आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरिसिंह आर्य के माता जी का देहांत होने पर श्रदासुमन अर्पित करने मंडोर स्थित निवास स्थान पर पहुंचे।

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा

इस दौरान स्वामी आर्यवेश के साथ स्वामी आदित्यवेश, आर्य युवक परिषद हरियाणा के प्रधान विरजानंद बिजनोर, आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य, महामंत्री जितेंद्र सिंह, आर्य समाज गुरो का तालाब के प्रधान महेश आर्य, आर्य वीरांगना दल की अध्यक्ष हिमांशी आर्य, कुलदीप सिंह, मानवेन्द्र सिंह, यादवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

ये भी पढें – आरसीए सलाहकार जीएस संधु ने किया बरकतुल्ला स्टेडियम का दौरा

दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews