जोधपुर,नई दिल्ली द्वारा 16 से 30 अगस्त तक पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के तहत पूरे भारत में स्थित आयकर कार्यलयों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आयकर विभाग जोधपुर के मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई, रंग रोगन, पुराने अनुपयोगी सामान एवं रद्दी का निस्तारण जैसे कार्यों के अलावा आयकर विभाग ने पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए आम जनता में जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया।आयकर विभाग जोधपुर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने साईकिल द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें 31 अधिकारी व कर्मचारी पावटा सी रोड स्थित आयकर कार्यालय से कायलाना झील तक साईकिल से गए। कायलाना झील पर स्थित उद्यान तथा नोटिंग क्षेत्र में इधर- उधर फैली प्लास्टिक बोतलें, पाॅलिथीन थैलियों को इकट्ठा कर साफ-सफाई का काम आयकर कर्मियों द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें –सीमेंट टाइल्स से भरे मिनी ट्रक और बड़े ट्रक में हुई भीषण टक्कर, एक चालक की मौत
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews