Doordrishti News Logo

नाकाबंदी तोड़कर भागी एसयूवी साठ लाख का डोडा पोस्त पकड़ा, तस्कर फरार

  • कुड़ी भगतासनी पुलिस की कार्रवाई
  • गाड़ी पेड़ से टकराई
  • टायर फटा

जोधपुर,नाकाबंदी तोड़कर भागी एसयूवी साठ लाख का डोडा पोस्त पकड़ा,तस्कर फरार।शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर फरार हुई एक एसयूवी से 416 किलो से अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है जिसकी कीमत करीब साठ लाख रुपए आंकी गई है। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।नाकाबंदी गोरा होटल के समीप की गई थी।

यह भी पढ़ें – मारवाड़ गौ सेवा सम्मान समारोह में पुरस्कार पाकर खिल उठे गौ सेवकों के चेहरे

थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली। इस पर गोरा होटल के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान फिटकासनी चौराहा की तरफ से आ रही एक बिना नम्बरी स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने की जगह नाकाबंदी तोड़कर उसे खेजडली रोड पर दौड़ा दी। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो लवकुश होटल से आगे सरदारसमन्द रोड पर स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई और उसका टायर फट गया। इससे स्कॉर्पियो वहीं पर रुक गई तो उसमें सवार दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी वहीं छोड़ फरार हो गए।

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 22 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध डोडा पोस्त मिला जो वजन करने पर 416 किलो 900 ग्राम निकला। पुलिस ने गाड़ी और मादक पदार्थ जब्त कर आरोपियो की जांच शुरू कर दी है। जांच बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद द्वारा की जा रही है। अज्ञात शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related posts: