केंद्रीय कारागार में कैदी की संदिग्ध मौत
-जांच को लेकर धरने पर बैठे परिजन
जोधपुर,केेंद्रीय कारागार में एक कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के परिजन ने जांच की मांग की और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पर धरना दिया। एक महीने से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपी की मौत के बाद परिजन ने निष्पक्ष जांच को लेकर धरने पर बैठ गए। परिजनों की मांग है कि उनके साथ कोई अनहोनी हुई है, जब उन्हे यहां लाया गया था तब तक वे स्वस्थ थे। आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस का कहना है कि उनकी मौत अस्पताल में आने के बाद हुई, जब डॉक्टर से पूछा तो बताया कि अस्पताल आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस और जिला प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें-पांच और जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती
भांजे बलवीर सिंह ने बताया कि उनके मामा पाली मारवाड़ जंक्शन कराड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय आजाद सिंह को दो महीने पहले किसी विवाद में उन्हे गिरफ्तार कर पाली जेल में भेजा था, एक महीने पहले उन्हें जोधपुर जेल भेज दिया। दोपहर करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो जेल प्रबंधन का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। भांजे ने मौत पर संदेह जताया है। डॉक्टर का कहना है कि जेल में ही मौत हो गई थी। जेल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल आने के बाद उनकी मौत हुई है। अब पोस्टमार्टम कराने से रोक दिया है।
मिली भगत की आशंका जताई
मृतक के भांजे का कहना है कि उसके मामा महिला की हत्या के मामले में 12 साल जोधपुर जेल में बंद रह चुके हैं। इसलिए हो सकता है कि उनकी किसी से दुश्मनी हो। इस मामले में मिलीभगत की आशंका है, जब तक प्रशासन स्पष्ट व निष्पक्ष जांच का आदेश नहीं देंगे तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews