जोधपुर के व्यापारी की गाजनगढ़ में संदिग्ध मौत,आत्महत्या की आशंका बनी
जोधपुर,जोधपुर के एक व्यापारी का शव पाली जिले के रोहिट थाना क्षेत्र गाजनगढ़ में संदिग्ध हालात में मिला। प्रथम दृष्टया इसमें आत्महत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन को सुपुर्द किया है। पुलिस की तरफ से अग्रिम अनुसंधान जारी है। जानकारी के अनुसार रोहिट थानान्तर्गत गाजनगढ़ टोल नाका के निकट जोधपुर निवासी युवक का शव मिला।
सूचना पर थानाधिकारी सीआई उदयसिंह,केरला चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार मय मौके पर पहुंचे। सूचना पर जोधपुर से परिजन भी आए। पुलिस ने मृतक की बहन मीमाक्षी पत्नी विकास माहेश्वरी जोहरी अपार्टमेंट पुलिस लाइन के सामने जोधपुर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें- डॉ.जनक सिंह मीणा के अध्यक्ष बनने पर शोधार्थियों और शिक्षकों में खुशी
रिपोर्ट में बताया कि मृतक अरविन्द बिड़ला (36) निवासी जोधपुर शनिवार सुबह 7 बजे अपनी कार से जोधपुर से व्यापार के सिलसिले में निकले थे। मृतक बारदाना के व्यापारी थे और पाली आना-जाना रहता था। बहन ने रिपोर्ट में बताया कि मृतक पांच बहनों के बीच सबसे छोटा एकमात्र भाई था।
रविवार को पुलिस को मिली शव मिलने की सूचना
शनिवार शाम जब वे घर नहीं आए तो मोबाइल पर सम्पर्क किया, किंतु बात नहीं हुई। दोस्तों व परिचितों को भी फोन कर पता किया, किन्तु पता नहीं चला। रविवार को रोहट पुलिस से सूचना मिली कि गाजनगढ़ टोल नाका के निकट एक कार पड़ी है व युवक का शव झाडिय़ों में पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने पहचान की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews