एमडीएमएच के हॉस्टल में महिला रेजीडेंट डॉक्टर की संदिग्ध मौत

  • शव दो से तीन दिन पुराना
  • पलंग पर पड़ा था
  • दुर्गंध आने पर पुलिस को मिली सूचना

जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडीएमएच के हॉस्टल में महिला रेजीडेंट डॉक्टर की संदिग्ध मौत। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रेजीडेंट महिला डॉक्टर का शव उसके रूम में मिला। वह पलंग पर पड़ी हुई थी। शव दो से तीन दिन पुराना है। देर रात तक पुलिस और एफएसएल टीम मौका कार्रवाई में जुटी थी। उसने कुछ खाकर सुसाइड किया अथवा किसी कारणवश मौत हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा। पुलिस ने फंदे से लटके जाने की बात से इंकार किया है।

शास्त्रीनगर थानाधिकारी ने बताया कि रात में सूचना मिली कि एमडीएम अस्पताल के हॉस्टल में रूम नंबर 525 में रहने वाली रेजीडेंट डॉक्टर कविता वर्मा के रूम से दुर्गंध आ रही है। इस पर पुलिस वहां पहुंची और बाद में दरवाजे को खुलवाया गया। तब कविता का शव पलंग पर पड़ा हुआ था। शव दो तीन दिन पुराना हो गया था। जिस कारण काफी दुर्गंध भी हो गई थी।

सूचना मिलने के साथ अस्पताल प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक एफएसएल टीम मौके से साक्ष्य जुटाए। कविता वर्मा ने सुसाइड किया अथवा किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई है इसका प्रारंभिक तौर पर पता नहीं चला है। एमडीएम अस्पताल के अतिरिक्त प्रिंसिपल अनुराग सिंह,डॉक्टर फतेह सिंह भाटी आदि भी घटनास्थल पर पहुंचे।

आखिर दो दिन जीवन मृत्यु से संघर्ष करते चल बसा कांस्टेबल

फाइनल ईयर की छात्रा,फेल हो गई थी
थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि 31 साल की कविता वर्मा पुत्री राधेश्याम वर्मा फाइनल ईयर की छात्रा थी। वह वर्ष 2014-15 की थी और फाइनल में फेल हो गई थी। उसके साथ वाली ज्यादातर लड़कियां पास होकर जा चुकी थी।

यहां कमरें में अकेली रहती थी 
यहां हॉस्टल के कमरे में वह अकेली ही रहती थी। वह मूल रूप से सवाई माधोपुर की रहने वाली थी। उसके परिजन को सूचना दी गई है। उनके आने पर बुधवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।