सूर्यनगरी के शुभम की उपलब्धि 40 अंडर 40 में बनाई जगह
जोधपुर(डीडीन्यूज),सूर्यनगरी के शुभम की उपलब्धि 40 अंडर 40 में बनाई जगह। हैलो एंटरप्रेन्योर्स मैगजीन के प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 अंक में शहर के होनहार शुभम माथुर का नाम रचनात्मक कार्य के लिए शामिल किया गया है। शुभम माथुर के पिता डॉ.अजय माथुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से अमूल्य योगदान देते रहे हैं। उनके और उनकी माता नम्रता माथुर के अनुशासित पारिवारिक वातावरण और मार्गदर्शन से शुभम को बाल्यकाल से ही बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा मिली।
इसे भी पढ़िए – जोधपुर: 33 केवी की लाइन फाल्ट कर 365 मीटर केबल चुराई
शुभम भारत के क्लाउड टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम में एक उल्लेखनीय क्रांति लाए। उन्होंने एआई कंपनियों, स्टार्टअप्स, हॉस्पिटल्स और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स के लिए प्राइवेट क्लाउड सेवाएं कंप्लायंस के साथ विकसित की हैं,जो न केवल सुरक्षित और विश्वसनीय हैं,बल्कि विशेष रूप से सिटी स्पेसिफिक्र आईपी एड्रेसिंग (देश में पहली बार), जीपीयू ऑन क्लाउड,क्यूबर्नेट्स जैसे माइक्रोसर्विसेज आर्किटेक्चर और एस-3 कंपेटबल ऑब्जेक्ट स्टोरेज जैसी उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित हैं।
हाल ही में शुभम ने जॉय सर्विसेज के साथ एक रणनीतिक साझेदारी कर इसमें निवेश भी किया है,जिससे अब उनकी कंपनी भारत के लगभग सभी प्रमुख डाटा सेंटर्स जैसे सीफी, कंट्रोल एस,आयरन माउंटेन, आईएसपी (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) के रूप में सक्रिय हो गई है। इनका मुख्यालय मुंबई के प्रतिष्ठित आयरन माउंटेन डाटा सेंटर में है। फिलहाल वे कोलकाता, बैंगलोर, मुंबई, चेन्नई तथा हैदराबाद के कई कंपनियों को उनके प्राइवेट क्लाउड वर्कलोड्स के लिए सेवाएं दे रहे हैं।