Doordrishti News Logo

जोधपुर,सूर्य नगरी के उभरते कलाकार अभिदत्त ने अपनी दिलकश आवाज से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। अभि का करीब दो माह पहले ही बी लाइव म्यूज़िक कंपनी रिलीज किया था।

अभि के इस गाने को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया। सूर्यनगरी के उभरते सितारे अभिदत्त के इस गाने को यू ट्यूब सहित सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सुना और देखा भी है।

Suryanagari's melodious voice entered Bollywood

अभी के इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा है। इस गाने में उदीपान शर्मा ने आवाज दी। इस गाने की सफलता के बाद अभी दत्त काफी उत्साहित है। अभी का आगे नया गाना भी जल्द आने वाला है।  अभी का नया गाना बी लाइव म्यूज़िक कंपनी रिलीज कर रही है।

तेरी आदत टाइटल के इस गीत को संगीत से सजाया है खुद अभी दत्त ने। ईशान खान ने इस गाने को लिखा है। यह गाना 15 मार्च को रिलीज होगा। बी लाइव कंपनी ने इस गाने का टीजर रिलीज किया है। जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 

 

Related posts: