बाबा के जातरुओं के लिए सूर्यनगरी सेवा समिति लगाएगी निःशुल्क भोजन शिविर
- 17 से 25 सितंबर तक नौ दिन चलेगा शिविर
- सूर्यनगरी सेवा समिति का यह शिविर 31 वर्ष से लगातार लगाया जा रहा है
- रेलवे स्टेशन के सामने सहकारी बाजार के बाहर लगेगा शिविर
- नित्य प्रातः 7:30 से रात 9:00 बजे तक चलेगा
जोधपुर,बाबा के जातरुओं के लिए सूर्यनगरी सेवा समिति लगाएगी निःशुल्क भोजन शिविर। सूर्यनगरी सेवा समिति की एक बैठक अध्यक्ष गोपाल माच्छर की अध्यक्षता हुई। यह बैठक पाल रोड स्थित एक होटल में की गई। रामदेवरा जाने वाले जातरुओं की सेवाकार्य के लिए समिति कार्यकर्ताओं की इस बैठक में जातरुओं की सेवा पर चर्चा की गई। मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने बताया कि समिति के उपाध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने कहा की करीब 31 वर्ष से सूर्यनगरी सेवा समिति द्वारा लगाए जाने वाला शिविर इस वर्ष भी नौ दिवसीय शिविर 17 से 25 सितंबर तक रेलवे स्टेशन के सामने सहकारी बाजार के बाहर लगाया जाएगा। शिविर नित्य प्रातः 7:30 से रात 9:00 बजे तक चलेगा। जिसमें रामदेवरा जाने वाले जातरुओं के लिए सुबह शाम निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी।
यह भी पढें – श्रद्धा व परम्परागत ढंग से मनाया ऊब छठ पर्व
उन्होंने बताया कि इस शिविर में लागत से भी कम दाम पर मिर्ची बड़े,समोसे, मोगर कचोरी तथा मावा कचोरी व 2 रुपए में चाय दी जाएगी। समिति के सचिव श्याम गुप्ता ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए शिविर की व्यवस्था की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष कमल किशोर भूतड़ा ने बताया कि यह करीब सो सदस्यों का संगठन है। शिविर में अनुशासन व सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है। इस बार भी सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया है। बैठक के अंत सूरज प्रकाश सोनी ने सभी को धन्यवाद दिया। बैठक से पूर्व भगवान की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में वासु राठी,सुरेश डोशी,कमल सोनी अनिल,तापाड़िया, शिव शाह, केवल सालेचा,विमल राठी, राजेंद्र चंदवानी,राजेश छाजेड़,प्रकाश भूतड़ा,कमल धूत व भँवरलाल बाहेती को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews