Doordrishti News Logo

सूरसागर विधायक ने किया कायलाना पुलिस चौकी का लोकार्पण

  • कायलाना पर्यटन का केंद्र
  • अप्रिय घटनाएं रूकना जरूरी

जोधपुर,सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास ने शनिवार को विधायक कोष से 25 लाख रूपये की लागत से बने कायलाना पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र माचिया सफारी पार्क,संत चिडिय़ानाथ पहाड़ी, कायलाना झील और सिद्धनाथ पहाड़ी, बाबा रामदेवरा मार्ग होने से देशी विदेशी पर्यटकों का बहुत बड़ा केन्द्र है परन्तु यहां पुलिस चौकी नही होने से संध्या ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होकर यहां कई अप्रिय घटनाएं होती हैं। यह अघोषित रूप से आत्महत्या केन्द्र भी बन रहा था।

लगातार प्रयास करके पहले पुलिस चौकी स्वीकृत कराई और अब वादा किया था कि यदि सरकार पुलिस चौकी स्वीकृत कर देगी तो मैं अपने विधायक कोष से यहां पुलिस चौकी का भवन बनवाऊंगी। आज मेरा वचन, संकल्प क्रियान्वति हुआ है और यहां पर पुलिस चौकी का भवन बन गया है जिसमें एक सब इंस्पेक्टर रूम, कार्यालय, बैरक, किचन और महिला पुरूषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट साथ ही विशेष रूप से यहां आमजन के लिए भी महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय ब्लॉक बनाये गये हैं। बिजली का समस्त कार्य हो चुका है। अब यह चौकी अपने पूरे स्टॉफ सहित कार्यशील हो जायेगी। इससे इस क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण बनेगा और असामाजिक गतिविधियां कम होंगी। कई अबोध जान भावावेश में आत्महत्या के लिए यहां आ जाती हैं,उनमें से कईयों को बचाने में भी सफलता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस को यदि मूलभूत सुविधाऐं मिलेगी तो वो और अधिक तत्परता से आमजन को सुरक्षा उपलब्ध करा सकेगी। इसीलिए उन्होंने यह कार्य करवाया है और आगे भी वो गण्डेरों की ढाणी क्षेत्रादि में यदि सरकार फुल फंक्सिनज चौकी देती है तो वहां भी भवन उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर उप महापौर किशन लढ्ढा के अलावा पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़,डीसीपी वेस्ट गौरव यादव,एडीसीपी हरफूल सिंह,एसीपी प्रेमधणदे सहित कई अधिकारी व कार्मिक, कार्यकारी एजेन्सी सानिवि की सहायक अभियन्ता शशिकला गौड़ व वल्लभ प्रकाश व्यास एवं योगेश व्यास, प्रकाश मेवाड़ा, सुमेर सिंह भाटी, डूंगरमल चौहान, विवेक अग्रवाल, सूरज रांकावत, संजय विश्नोई, ललित पारवानी, हिम्मत सिंह सांखला,सुरेंद्र कुमार देवड़ा, टीकमचन्द परमार,राजू सम्भवानी,सुनिल सम्भवानी,जसवन्त सिंह सोलंकी (कमान्डो),दीपक सोनी, फतेहराज माखड़ आदि आमजन उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: