Doordrishti News Logo

वाटसएप पर संदेश मिलने पर ग्राहकों को एमडी ड्रग्स की सप्लाई

महिला गिरफ्तार, पति ले रहा नशा मुक्ति केंद्र पर उपचार

जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला पश्चिम की डीएसटी टीम और कुड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरूवार को कुड़ी सेक्टर 8 में एक महिला को उसके घर से गिरफ्तार कर 92 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा है। वह वाटसएप पर नशे का कारोबार चला रही थी। वाटसएप पर संदेश मिलने पर वह ग्राहकों को ड्रग उपलब्ध करवाती। महिला का पति खुद नशे का आदी है और अभी नशा मुक्ति केंद्र पर उपचार ले रहा है। एमडी ड्रग्स का सप्लायर कौन है इस बारे में महिला से गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिगंत आनंद ने बताया कि शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्पेशल टीम और पुलिस को विशेष दिशानिर्देश जारी किए हुए हैं। गुरूवार को जिला पश्चिम के स्पेशल टीम प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को सूचना मिली कि कुड़ी सेक्टर 8 में एक महिला द्वारा नशे का कारोबार किया जाता है। इस पर स्पेशल टीम के साथ कुड़ी थाना स्टाफ की टीम का गठन कर महिला के रहवासीय मकान कुड़ी सेक्टर 8 सी मकान नंबर 128 पर रेड दी गई। तब एक महिला शारदा पत्नी रमेश विश्नोई को 92 ग्राम ड्रग्स एमडी के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ में सामने आया कि उसका पति राकेश विश्रोई भी ड्रग्स का आदी है और उसका नशा मुक्ति केंंद्र पर उपचार चल रहा है। वह ग्राहकों से वाटसएप पर मिलने वाले संदेश से ड्रग उपलब्ध करवाती है। उसने अपने घर की जालीनुमा खिडक़ी बना रखी है जहां से ड्रग का बेचा जाता है। बाद में ग्राहकों से पैसे लेती है। पकड़ी गई महिला शारदा विश्रोई मूल रूप से गुड़ा विश्रोईयान के नहर के पास रहती है। पुलिस की टीम में हैडकांस्टेबल सुमेर सिंह, कांस्टेबल श्यामलाल, बाबूलाल, शैतानराम, सांवलराम एवं महिला कांस्टेबल द्रोपदी का शामिल किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: