सुनील अरोड़ा करेंगे जेआईए के नवीनीकृत हॉल का उद्घाटन

  • 30 वर्ष पूर्व अरोड़ा ने ही किया शिलान्यास
  • जेआईए की 65वीं वार्षिक साधारण सभा आज

जोधपुर,जेआईए के नवीनीकृत सनसिटी हॉल का उद्घाटन समारोह शनिवार को सांय 6 बजे एसोसिएशन सभागार में आयोजित किया जायेगा। इससे पूर्व सांय 5 बजे एसोसिएशन की 65वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन भी किया जायेगा। अध्यक्ष एनके जैन ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर के पूर्व जिलाधीश एवं भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा (आईएएस) होंगे।

वर्ष 1993 में जब सुनिल अरोड़ा जोधपुर के जिलाधीश थे तब उन्ही के कर कमलों द्वारा एसोसिएशन भवन का शिलान्यास किया गया था और आज लगभग 30 वर्षों बाद एक बार पुनः एसोसिएशन के नवीनीकृत सनसिटी हॉल का उद्घाटन उन्ही के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।

ये भी पढ़ें-यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों की अस्थाई बढोतरी

इस अवसर पर जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,एमबीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.अजय कुमार शर्मा एवं जोधपुर के वरिष्ठ उद्योगपति एवं जेआईए पूर्व अध्यक्ष घेवरचन्द कानूंगा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि गत 6 सितम्बर को आयोजित विशेष साधारण सभा में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के अनुसार एसोसिएशन के मौजूदा पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के कार्यकाल को 2 वर्ष बढ़ाने का निर्णय किया गया था, जिसके लिए समारोह के मुख्य अतिथि सुनिल अरोड़ा,एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष एनके जैन, उपाध्यक्ष अमित मेहता,सचिव सीएस मंत्री, सहसचिव अनुराग लोहिया, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव तथा कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल, अरूण जैसलमेरिया,अरविंद कालानी, डॉ.भरत दिनेश,बृज मोहन पुरोहित, दीपक जैन,जसराज बोथरा, मयूर माहेश्वरी, राहुल धूत, रामकिशोर बिश्नोई, सरदारा राम सुथार, विकास सुराणा,विनोद आचार्य व योगेश बिड़ला को शपथ दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें- जिला कलक्टर ने लोहावट पहुंचकर ली दुर्घटना की जानकारी

सचिव सीएस मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर नवीनीकृत सनसिटी हॉल के निर्माण में योगदान देने वाले दानदाताओं का सम्मान भी एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा और उद्घाटन समारोह से पूर्व सांय 5 बजे जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 65वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन भी किया जायेगा।

वार्षिक साधारण सभा में एसोसिएशन के वर्ष 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन का प्रकाशन एवं वित्तीय विवरणों (लेखा) का अनुमोदन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वार्षिक साधारण सभा में एसोसिएशन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इस वार्षिक साधारण सभा एवं उद्घाटन समारोह में जेआईए के सदस्यों के अतिरिक्त जोधपुर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews