आयुक्तालय सहित कई स्थानों पर चलाया संडे ऑन साइकिल अभियान

योग भी किया

जोधपुर(डीडीन्यूज),आयुक्तालय सहित कई स्थानों पर चलाया संडे ऑन साइकिल अभियान। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत फिट इंडिया मिशन द्वारा आयोजित संडे ऑन साइकिल अभियान का आज शहर में पुलिस द्वारा कई स्थानों पर आयोजन किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन रातानाडा में पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों ने मिलकर योग और साइकिलिंग की।

इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना,पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश द्वारा सुबह 6.30 बजे रिजर्व पुलिस लाइन रातानाडा में किया गया जिसमें पुलिस उपायुक्त पूर्व अमित जैन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त,सहायक पुलिस उपायुक्त,अन्य अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया। एडीपीसी यातायात दुर्गाराम द्वारा संडे ऑन साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया।

पुलिस को चुस्त दुरस्त रखने के लिए पुलिस आयुक्त ने स्वयं साइकिल चलाकर संदेश दिया। रैली रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू होकर नई सडक़,आरआर तिराहा,नई सडक़ चौराहा,पावटा सर्किल होते हुए पुलिस लाइन में पहुंचकर संपन्न हुई।
साइकिल रैली के बाद जुंबा कार्यक्रम का सेशन चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी उनके परिवार के सदस्य और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।

राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर,पुलिस ट्रेनिंग स्कूल,पुलिस कमांडो ट्रेनिंग स्कूल,प्रथम आरएसी एवं जिला जोधपुर ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जोधपुर शाखा के सहयोग से आरपीटीसी ग्राउंड में संडेज ऑन साइकिल अभियान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत मॉर्निंग योगा,जुम्बा,रोप स्किपिंग तथा साइक्लिंग सेशन का आयोजन किया गया।

शिकायतें मिलने पर चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

आयोजन के मुख्य अतिथि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपाल सिंह लखावत एवं कमाण्डेन्ट पीटीएस रविराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया। यह रैली पीटीएस जोधपुर से प्रारंभ होकर मंडोर होते हुए पुन: पीटीएस जोधपुर में संपन्न हुई।