Doordrishti News Logo

जनहित याचिका पर नोटिस देकर तलब

राजस्थान हाईकोर्ट

जोधपुर, राजस्थान उच्च न्यायालय ने जोधपुर में विभिन्न अधिकरण या उनकी बेंच नहीं खोलने के मामले में दायर जनहित याचिका पर केंद्र सरकार, राज्य सरकार, मुख्य सचिव, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल व कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी।
राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता और रेखा बोराणा की खंडपीठ ने जोधपुर में विभिन्न अधिकरण या उनकी बेंच नहीं खोलने के मामले में दायर जनहित याचिका लगाई गई।

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ की ओर से दायर जनहित याचिका में कोर्ट को बताया कि राज्य की न्यायिक राजधानी होने के बावजूद जोधपुर के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है। सरकारी अधिकरण जोधपुर में स्थापित करने में सरकार की मंशा प्रतिकूल रहती है।

16 अधिकरण में से केवल 4 जोधपुर में आते

याचिका में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा अधिसूचित 16 अधिकरण में से केवल चार अधिकरण ही जोधपुर में कभी-कभी आते हैं। राज्य द्वारा अधिसूचित अधिकरणों की तो और भी बुरी स्थिति है। कोर्ट से आग्रह किया गया कि राजस्थान न्यायालय की मुख्य पीठ होने से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित सभी अधिकरण की स्थाई या चल पीठ गठित किया जाना आवश्यक है।

अधिवक्ताओं को ही नियुक्त किया जाए

याचिका में यह भी ध्यान में लाया गया कि राजस्थान भू राजस्व अधिनियम का अध्यक्ष आईएएस और उसमें अधिकांश सदस्य प्रशासनिक अधिकारी ही होते हैं। इसी प्रकार राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय प्राधिकरण में भी अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस और अधिकांश सदस्य प्रशासनिक अधिकारी और सेवानिवृत्त अधिकारी तक बनाए जा रहे हैं। इन पदों पर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, जिला न्यायाधीश और न्यूनतम सात वर्ष अवधि तक वकालत करने वाले अधिवक्ताओं को ही नियुक्त किया जाए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025