वक्ष चिकित्सालय में ऐसी कूलर भेंट किए,छाछ वितरित

जोधपुर,वक्ष चिकित्सालय में ऐसी कूलर भेंट किए,छाछ वितरित।शहर के कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय में गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए सोलंकी डेयरी द्वारा मरीजों को राहत प्रदान करते हुए शुद्ध छाछ वितरित की गई। इस वर्ष भीषण गर्मी में मरीजों को राहत प्रदान करने के क्रम में भामाशाहों जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट धन्ना राम नैण,मणिका ब्रदर्स,एसएल जैन,लक्ष्मीचंद बागरेचा,बाबा रामदेव ओसवाल सेवा समिति द्वारा एसी तथा कूलर इत्यादि लगाए गए।

यह भी पढ़ें – चोर नगदी और आभूषण ले गया

इस कार्य में युसुफ खान का विशेष एवं सक्रिय योगदान रहा। इस अवसर पर संस्थान अधीक्षक डॉ सीआर चौधरी,उप अधीक्षक डॉ अजय कुमार जैन,प्रमुख विशेषज्ञ डॉ संदीप गौड़ एवं नर्सिग अधीक्षक मनोहर लाल शर्मा उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews