रेलवे अस्पताल में पहली बार अंडाशय के कैंसर का सफल ऑपरेशन

एक माह से पीड़ित आश्रित महिला को मिली राहत

जोधपुर,रेलवे अस्पताल में पहली बार अंडाशय के कैंसर का सफल ऑपरेशन। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल में शनिवार को पहली बार अंडाशय के कैंसर का व्यापक सफल ऑपरेशन कर एक महिला को राहत पहुंचाई गई।

यह भी पढ़ें – प्रोफेसर दौलत सिंह कोठारी स्मृति व्याख्यान का आयोजन

मंडल के पीपाड़ रोड निवासी एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी की पत्नी को पिछले एक माह से पेट दर्द की तकलीफ होने पर जोधपुर रेलवे अस्पताल लाया गया जहां उसकी जांच में अंडाशय के उन्नत कैंसर का होना पाया गया।

अस्पताल के अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में गाइकोनॉ लॉजिस्ट डॉ नेहा तिवारी ने महिला के अंडाशय कैंसर का विस्तृत सफल ऑपरेशन कर उसे राहत पहुंचाई। महिला अब स्वस्थ है।

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर रेलवे अस्पताल प्रशासन को बधाई दी है। डॉ नेहा तिवारी हाल में एम्स हॉस्पिटल से पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप करके रेलवे अस्पताल लौटी हैं।

ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ प्रद्युमन साहू,डॉ ए वासुदेवन (एनेस्थीसिया) व ओटी सहायक विनीता पंवार,ऋषि गहलोत व सुरेंद्र शामिल थे।