एमजीएच में ब्रेकियल प्लेक्सस का आर्थाेस्कोपी से सफल ऑपरेशन
जोधपुर,एमजीएच में ब्रेकियल प्लेक्सस का आर्थाेस्कोपी से सफल ऑपरेशन। महात्मा गाँधी अस्पताल के ऑर्थाेपेडिक विभाग में ब्रेकियल प्लेक्सस का इलाज सफलता पूर्वक किया गया। पाली निवासी 22 वर्षीय राकेश का 18 महीने पहले मोटर साइकिल एक्सीडेन्ट की वजह से बायें हाथ ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था जिसके लिये एसएमएस हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ था जो सफल नहीं रहा। जाँच में पता चला कि मरीज को सुप्राक्लेविक्युलर टाइप की कम्पलीट ब्रेकियल प्लेक्सस इंजरी है।
यह भी पढ़ें – अवसाद में महिला ने पिया तेजाब
ऑर्थाेपेडिक विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ किशोर रायचंदानी के मार्गदर्शन में डॉ निरोत्तम सिंह एवं अन्य चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन किया जिसमें सीनियर रेजीडेन्ट डॉ मयंक, रेजीडेन्ट डॉ. महेश अरोड़ा, एनेस्थीसिया टीम से सह आचार्य डॉ.वंदना शर्मा,रेजीडेन्ट डॉ.गरिमा, नर्सिंग स्टॉफ अनीता, मीनाक्षी,राजेश पंवार एवं सपोर्टिंग स्टाफ अकरम व शाहनवाज का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें – प्रतापनगर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर शांतिभंग में पकड़ा
डॉ निरोत्तम सिंह ने बताया कि कंधे की स्थिरता एवं बाहरी चाल के लिए आर्थरोस्कोपी की सहायता से लोअर ट्रेपेजियस टेण्डन को पेरोनियस लॉन्गस टेण्डन के ग्राफ्ट से लेन्थ में बढ़ाकर ह्यूमरस हड्डी के सुप्रास्पिनैटस एण्ड इन्फ्रास्पिनैटस फुट प्रिंट पर ट्रांसफर किया गया।ऑर्थाेपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ.किशोर रायचंदानी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में इस तरह का ब्रेकियल प्लेक्सस में आर्थरोस्कोपी की सहायता से टेण्डन ट्रांसफर का यह प्रथम ऑपरेशन है। महात्मा गाँधी अस्पताल अधीक्षक डॉ.एफएस भाटी एवं प्राचार्य डॉ.रंजना देसाई ने ब्रेकियल प्लेक्सस के सफल ऑपरेशन पर सम्पूर्ण टीम को बधाई दी।