सब जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप 28 से 30 दिसम्बर तक तक चूरू में होगी

राज्य जूडो संघ के तत्वाधान में होगा आयोजन

जोधपुर,सब जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप 28 से 30 दिसम्बर तक तक चूरू में होगी। जोधपुर जिला जूडो संघ के अध्यक्ष अभिजीत चौधरी ने बताया कि चूरू में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता एवं आगामी कैडेट जूडो प्रतियोगिता के लिए जोधपुर दल का चयन 18 दिसंबर को किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी पहनेंगे टाई बेल्ट व आईडी कार्ड

सब जूनियर चयन प्रक्रिया में 2010 से 2012 के मध्य जन्मतिथि वाले एवं कैडेट जूडो दल के लिए वर्ष 2007 से -2009 के मध्य जन्म वर्ष वाले खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

सभी जूडो खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया हेतु आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र सहित अपनी प्रविष्टि जूडो कोच पुखराज नैण को 17 दिसंबर को सायं 7 बजे तक जमा करवानी होगी। इस चयन प्रक्रिया में जोधपुर ग्रामीण एवं फलौदी ज़िले के जूडो खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे॥