दिल का दौरा पड़ने से सबइंस्पेक्टर करणीदान का निधन
पुलिस बेड़े में छाया शोक
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। दिल का दौरा पड़ने से सबइंस्पेक्टर करणीदान का निधन। नए साल की शुरूआत में ही पुलिस बेड़ेे में मायूसी छा गई।उनके एक जांबाज और होशियार सब इंस्पेक्टर का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।
इसे भी पढ़िए – ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
करणीदान जोधपुर ग्रामीण के स्पेशल टीम में कार्यरत थे। इस घटना के बाद पुलिस महकमें शोक छाया हुआ है। सबइंस्पेक्टर करणी दान चारण जोधपुर ग्रामीण पुलिस में पद स्थापित होने के साथ ही मिलनसार,जांबाज एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान थे। पुलिस के आलाधिकारियों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।