ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। शहर के निकट दईजर रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके भाई की तरफ से इस बारे में करवड़ थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।
इसे भी पढ़ें – हादसे में घायल टैक्सी चालक की मौत
करवड़ पुलिस ने बताया कि कोलायत के चक विजयसिंहपुरा निवासी कैलाश पुत्र गंगाविशन विश्रोई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 35 वर्षीय राजेंद्र विश्रोई दईजर रेलवे ट्रैक पार कर निकल रहा था। तब अचानक आई एक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। करवड़ पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है।