विद्यार्थियों को दी फोटो,रील्स मेकिंग और केस स्टडीज की जानकारी
रूडिप का आयोजन
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना(रूडिप)की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा अधीक्षण अभियंता (रूडिप जोधपुर) लक्ष्मण पंवार के निर्देशन में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर मे गुरुवार को विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम आयोजत किया गया।
इसे भी पढ़ें – भर्ती प्रक्रिया में अपात्र कर देने को लेकर हाइकोर्ट में दी गई चुनौति
इसमें आरयूआईडीपी कैंप जयपुर से विशेषज्ञ सौरभ पांडे ने रूडिप परियोजना के तहत हो रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आरयूआईडीपी अपने 25 वर्ष पूर्ण होने पर आरयूआईडीपी फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोल्यूशन्स का आयोजन कर रहा है।
केस स्टेडीज फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोल्यूशन्स के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में जल संरक्षण,ट्रीटेड वाटर के पुनउर्पयोग और एनआर डब्ल्यू कम करने से संबंधित केस स्टेडीज आमंत्रित की गई हैं। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता मे इंजीनियरिंग के छात्र,पास आउट छात्र,कॉलेज के टीचर्स व थीम से संबंधित क्षेत्र के स्टार्ट अप्स के कार्यरत इंजीनियर हिस्सा लेकर अपनी केस स्टडीज भेज सकते हैं।
उन्होंने फोटोग्राफी एण्ड रील मेकिंग और केस स्टेडीज से संबंधित प्रतियोगिता के विजेताओं को दिये जाने वाले पुरस्कार के बारे में बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए परियोजना की वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिये गये लिंक और क्यूआर कोड के जरिये विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा फोटोज,रील्स और केस स्टडीज अपलोड किया जा सकता है।
कार्यक्रम में रूडिप कैंप जोधपुर से सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण,एएसडी धीरेन्द्र वैष्णव, एमबीएम विश्वविद्यालय से डॉ. बीपी. शर्मा प्रो.शोनू मीना,दरिया सिंह के साथ महाविद्यालय के इंजीनियरिंग छात्रों ने भाग लिया।