विद्यार्थियों ने किया साइंस पार्क व म्यूजियम का भ्रमण
जोधपुर,महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पुलिस लाइन के कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने 1 दिन के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज सुमेर संग्रहालय व साईंस पार्क का भ्रमण किया। टीम प्रभारी लीना मिश्रा, रेवत सिंह भाटी व हरीश चौधरी के नेतृत्व में ऐतिहासिक व वैज्ञानिक महत्व के स्थानों का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया और ज्ञान में वृद्धि की।
बच्चों ने इस व्यवहारिक जानकारी को जीवन के लिए बहुत उपयोगी बताया।
इसी प्रकार इससे पहले संस्था प्रधान श्रवन कुमार मालवीय ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
विज्ञान के शिक्षक हरीश चौधरी ने विद्यार्थियों को साइंस पार्क के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी एक्सप्लेन की। इस भ्रमण के लिए सभी विद्यार्थियों ने संस्था प्रधान, शिक्षा विभाग व आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews