- सभी परीक्षाएं स्थगित
- कल बंद रहेगा विवि
जोधपुर, शहर में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हॉस्टल्स में भी पहुंच गया है। कुछ छात्र-छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज कुलपति ने सभी हॉस्टल खाली कराने के साथ ही सभी तरह की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है। परीक्षाओं की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
प्रदेश में कोरोना संक्रमतों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रख राज्य सरकार ने स्कूल व कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया था। इसके बाद आज व्यास विवि के हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्र व छात्राओं से कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना सामने आ गई। इसके बाद कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने सभी वार्डन से तुरंत सभी हॉस्टल खाली करवा बच्चों को घर भेजने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी तरह की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों को की सुरक्षा है। कोरोना का प्रभाव कम होने पर परीक्षाओं की नई तिथि घोषित कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर के राजपुरोहित छात्रावास में तीन दिन पूर्व 22 छात्र कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसी तरह आईआईटी जोधपुर में बड़ी संख्या में छात्र संक्रमित पाए गए है। हालांकि इनमें से अधिकांश बाहर से यहां पहुंचे छात्र है।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय शनिवार को बंद रहेंगे। इसके लिए कुलसचिव ने एक आदेश जारी किया है जिसमें बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए वीकेंड कर्फ्यू के कारण शनिवार को जेएनवीयू को सभी कार्यालय बंद रहेंगे।