Doordrishti News Logo

आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थी 8 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना

हर्बल गार्डन,फ़ार्मेसी,फॉरेंसिक साइंस लैब,योग एवं ध्यान अनुसंधान केंद्र का भ्रमण कर ज्ञानवर्धन करेंगे

जोधपुर,आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थी 8 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्विद्यालय से संबद्ध पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद जोधपुर के बीएएमएस द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत 50 विद्यार्थियों का एक दल शनिवार को उत्तरी भारत के 8 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें – भगत की कोठी-बेंगलुरु के बीच एसी समर स्पेशल वीकली ट्रेन रविवार से

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रजापति ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण की बधाई देते हुए कहा कि आयुर्वेद के अध्येताओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण का विशेष महत्व है। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण एवं ज्ञानार्जन करने का अवसर मिलेगा।आयुर्वेद अध्येताओं को विभिन्न चिकित्सा प्रणालियों,हिमालय में मिलने वाली औषधियों की जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इन 8 दिनों में विद्यार्थी हर्बल गार्डन,फ़ार्मेसी (दवाई निर्माण विधि),फॉरेंसिक साइंस लैब,योग एवं ध्यान अनुसंधान केंद्र आदि का भ्रमण कर ज्ञानार्जन करेंगे। शैक्षणिक भ्रमण के समन्वयक डॉ. प्रवीण प्रजापति एवं सह- समन्वयक डॉ.पूजा शर्मा छात्र छात्राओं के साथ रहेंगे,यह शैक्षणिक भ्रमण जालंधर से शुरू होकर मनाली,कसौल,धर्मशाला से होते हुए अमृतसर के रास्ते वापस आएगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: