Doordrishti News Logo

स्कूल में विद्यार्थियों ने मनाया पर्पल डे

जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों ने पर्पल डे मनाया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत ने ‘पर्पल-डे’के बारे में बताया कि यह दिन इसलिए मनाते हैं कि बच्चों को रंगों की पहचान हो सके और रंगों के महत्व को जान सकें।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,73,155 प्रकरणों का निस्तारण

बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके। प्री-प्राइमरी अध्यापिकाओं ने कक्षा कक्ष को पर्पल रंग की वस्तुओं से सजाया। बच्चों ने बजी पर्पल रंग की वेशभूषा पहन कर पर्पल डे को बड़े उत्साह के साथ मनाया। नर्सरी, केजी तथा प्रेप की अध्यापिकाओं ने बच्चों से कई तरह की एक्टिविटी करवाई।अध्यापिकाओं ने बताया कि रेड व ब्ल्यू कलर मिलकर पर्पल बनता है। यह रंग प्रेम,खुशी व शीतलता का प्रतीक होता है। प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों ने अंगूर तथा बैंगन के चित्रों में पर्पल कलर भरे तथा कागज की सहायता से विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ बना कर उनमें पर्पल रंग भरकर प्रदर्शित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: